
Dr. Mohd. Sajid Khan
डॉ साजिद खान का नाम बाल-साहित्य में बोहोत नवाज़ा जाता है. उनका लेखन विभिन्न पत्रिकाओं एवं पुस्तकों में प्रकाशित किया गया है. उन्होंने ‘छपछैया’, ‘मन का रिश्ता’, ‘अल्लू’ , ‘रहमत चचा का घोड़ा’, ‘तुम ख़ूब बड़े बनोगे’, ‘यादें बचपन की’, ‘सब्ज़ी-सभा’ इत्यादि जैसी कई कहानियाँ लिखी है. उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है.