Dr. Nagesh Pandey


हिंदी बाल साहित्य के चर्चित लेखक और समीक्षक डॉ. नागेश पांडेय 'संजय' का जन्म 02.07.1974 को प्रदेश के शाहजहाँपुर जनपद के खुटार कस्बे में श्रीमती निर्मला पांडेय एवं श्री बाबूराम पांडेय की संतान के रूप में हुआ था. आपने हिंदी, संस्कृत, दर्शन शास्त्र विषयों में एम. ए., एम. कॉम; एम. एड और बाल साहित्य के समीक्षा सिद्धांत विषय पर पी-एच.डी. की उच्च शिक्षा प्राप्त की. बाल साहित्य की सभी प्रमुख विधाओं में आपकी एक हजार से अधिक रचनाएँ प्रकाशित तथा दूरदर्शन और आकाशवाणी के विविध केंद्रों से प्रसारित हो चुकी हैं. इसके अतिरिक्त पत्रिका ‘बाल प्रभा’ का संपादन भी कर रहे हैं. आपको उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ, चिल्ड्रंस बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली, भारतीय बाल कल्याण संस्थान, कानपुर, काव्य वीणा सम्मान, कोलकाता, ओडिया शिशु साहित्य गवेषणा परिषद, भद्रक, बालकन जी बारी इंटरनेशनल, नई दिल्ली, नेपाल बाल साहित्य समाज, काठमांडू आदि अनेक संस्थाओं से सौ के लगभग पुरस्कार सम्मान प्राप्त हुए हैं. आपके बालसाहित्य पर विभिन्न विश्वविद्यालयों से छह बार शोधकार्य भी संपन्न हो चुका है.

DLF 2019